Ayodhya Mosque Mohammad Bin Abdullah Will Be More Beautiful Then Tajmahal Claimed By Masjid Development Committee Ann
Ayodhya Mosque News: एक तरफ अयोध्या में भव्य राम मंदिर लगभग बनकर तैयार है जिसमें 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. वहीं राम मंदिर से लगभग 26 किलोमीटर दूर अयोध्या के धनीपुर में मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद बन रही है. दावा है की ये मस्जिद ताजमहल से खूबसूरत होगी. मस्जिद की जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मुसलमानों को दिया था.
अयोध्या में बनने वाली इस मस्जिद का नाम मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला है. मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष मुंबई स्थित बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख ने कहा कि अयोध्या में बनने वाली नई मस्जिद भारत में सबसे बड़ी होगी. राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद 5 एकड़ जमीन यूपी सरकार की तरफ से मस्जिद के लिए जगह दी गई थी जोकि अपने निर्माण से पहले ही चर्चा की विषय बनी हुई है.
मक्का के इमाम करेंगे अयोध्या मस्जिद में नमाज
अयोध्या मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष हाजी अराफात शेख ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में इसकी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद में पहली इबादत मक्का के इमाम या इमाम-ए-हरम अब्दुल-रहमान अल-सुदैस की तरफ से की जाएगी. मक्का के इमाम के साथ साथ अरब देशों के बड़े नामी मुस्लिम हस्तियों को न्योता दिया जायेगा.
ताजमहल से ज्यादा खूबसूरत होगी मस्जिद
हाजी अराफात शेख ने दावा किया कि इसकी सुंदरता ताजमहल को मात दे देगी. उन्होंने कहा कि जब शाम ढलेगी, शाम की नमाज के साथ मस्जिद में फव्वारे जीवंत हो उठेंगे. ये ताजमहल से भी अधिक सुंदर होगा और सभी धर्मों के लोग शांति और सद्भाव के लिए इस मस्जिद को देखने आएंगे. अयोध्या केीमस्जिद की इमारत धार्मिक और तकनीकी का भी संगम होगा. एक प्रमुख आकर्षण वजू खाना या स्नान स्थान के पास विशाल एक्वारियम होगा, जिसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग खंड होंगे.
हालांकि, वे सभी यहां प्रार्थना नहीं कर सकेंगे. हाजी अराफात शेख के मुताबिक, इस मस्जिद में 5,000 पुरुषों और 4,000 महिलाओं समेत 9,000 श्रद्धालु एक साथ नमाज अदा कर सकेंगे. मस्जिद में 5 मीनारें होंगी जो इस्लाम के पांच स्तंभों नमाज, रोजी, जकात, तौहीद और हज का प्रतीक होंगी.
दवा और दुआ का केंद्र होगी अयोध्या की मस्जिद
उन्होंने बताया कि पूरे मस्जिद परिसर में संसाधनों के माध्यम से अतिरिक्त भूमि की खरीद के साथ, चिकित्सा, शैक्षिक और सामाजिक सुविधाएं भी होंगी. इस मस्जिद के अलावा परिसर में एक 500 बेड वाला कैंसर अस्पताल, स्कूल और लॉ कॉलेज, एक संग्रहालय और एक पुस्तकालय और एक पूरी तरह से शाकाहारी रसोईघर भी होगा, जहां आगंतुकों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा.
मस्जिद में होगी सबसे बड़ी कुरान
हाजी अराफात ने यह भी बताया कि इस मस्जिद में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान भी होगी जो 21 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी होगी और खास बात यह है कि इस कुरान का रंग भगवा होगा. जिसे हिंदू और मुसलमान दोनों ही मानते हैं. मुसलमान इसे सूफी संत चिश्ती का रंग कहते हैं.
मस्जिद की हर ईंट होगी खास
अयोध्या में प्रस्तावित मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद में लगने वाली ईंट बेहद खास है. पहली ईंट पर मस्जिद के नाम के साथ कुरान की आयतें लिखी होंगी. हर भारतीय दुनिया से रुकसत ले चुके अपने चहेते के नाम की ईंट भी लगवा सकते है.
ये भी पढ़ें-
Lucknow Murder: घरेलू विवाद में पति बना जल्लाद, 18 बार चाकू से वार कर पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Source link