MYRATIONCARD

देश में 100 पेट्रोल पंप खोलेगी ये स्टार्टअप कंपनी, असम से करेगी शुरुआत – this startup company will open 100 petrol pumps in the country and will start from assam


ईंधन की खुदरा बिक्री करने वाली स्टार्टअप कंपनी इंडो पेट्रोलियम मार्केटिंग (आईपीएम) अगले पांच साल के भीतर देशभर में 100 पेट्रोल पंप स्थापित करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अपना कारोबार असम से शुरू करेगी।

दिल्ली की कंपनी ने देश में विभिन्न प्रकार के ईंधन बेचने के लिए अपना नेटवर्क शुरू करने को पहले ही 250 करोड़ रुपये का नेटवर्थ बना लिया है। आईपीएम के संस्थापक ज्ञान प्रकाश शर्मा ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आईपीएम ईंधन बेचने के लिए देशभर में खुदरा दुकानें या पेट्रोल पंप स्थापित करेगी। पहले चरण में, हम पांच साल के भीतर 100 पंप स्थापित करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी जमीनी स्तर पर परिचालन शुरू करने वाली पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा अधिकृत पहली स्टार्टअप निजी पेट्रोलियम विपणन कंपनी (ओएमसी) है। शर्मा ने कहा, ‘‘हम असम से शुरुआत करेंगे। हमारी योजना अगले दो साल के भीतर दूरदराज के इलाकों में पांच खुदरा दुकानें स्थापित करने की है। पहला स्टेशन असम के जोरहाट जिले में खुलेगा।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी असम सरकार के साथ बात कर रही है।

First Published – January 11, 2024 | 4:37 PM IST
(बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

सर्व जनतेला सरकारी योजना, नोकरी, नवीन स्टार्टअप माहिती आपल्या मोबाइल वर हवी असेल तर खालील फॉर्म सबमिट करा.​