MYRATIONCARD

अपने गांव का राशन कार्ड कैसे चेक करें 2024

[ad_1]

अपने गांव का राशन कार्ड कैसे चेक करें apne gaon ka ration card check kare : पात्रता के अनुसार एक ही गांव में अलग – अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं पता होता कि उनके गांव में कितने लोगों का राशन कार्ड है। अगर आप अपने गांव का राशन कार्ड देखना चाहते है और जानना चाहते है कि इसमें आपका नाम है या नहीं तो बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है।

खाद्य विभाग ने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। इससे अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा गांव की राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को राशन कार्ड चेक करने की ऑनलाइन प्रकिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बता रहे है कि अपने गांव का राशन कार्ड कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।

अपने गांव का राशन कार्ड ऑनलाइन ऐसे देखें

स्टेप-1 राशन कार्ड चेक करने की वेबसाइट खोलें

अपने गांव का राशन कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले हमें राशन कार्ड देखने की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में epds.bihar.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को सेलेक्ट करें। इसके द्वारा आप सीधे राशन कार्ड की वेबसाइट में जा सकते है – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 RCMS Report विकल्प को सेलेक्ट करें

जैसे ही राशन कार्ड की वेबसाइट में खुल जाये, आपको स्क्रीन पर अलग – अलग सुविधाओं का विकल्प दिखाई देगा। हमें अपने गांव का राशन कार्ड देखना है, इसलिए यहाँ मेनू में RCMS Report विकल्प को सेलेक्ट करना है।

apne-gaon-ka-ration-card-check

स्टेप-3 अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें

अब सबसे पहले आपको अपने जिला का नाम चुनना है। इसके लिए दिए गए लिस्ट में अपने जिला का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद Show बटन को चुनें।

apne-gaon-ka-ration-card-check

स्टेप-4 ग्रामीण या शहरी क्षेत्र सेलेक्ट करें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर ग्रामीण (Rural) एवं शहरी (Urban) का विकल्प दिखाई देगा। अपने गांव का राशन कार्ड देखने के लिए यहाँ Rural राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिये।

apne-gaon-ka-ration-card-check

स्टेप-5 अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

ग्रामीण राशन कार्ड सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर सभी ब्लॉक का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने ब्लॉक का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

apne-gaon-ka-ration-card-check

स्टेप-6 अपने पंचायत का नाम सेलेक्ट करें

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें आपको अपने पंचायत का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

apne-gaon-ka-ration-card-check

स्टेप-7 अपने गांव का नाम सेलेक्ट करें

ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें आपको अपने गांव का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

apne-gaon-ka-ration-card-check

स्टेप-8 अपने गांव का राशन कार्ड चेक करें

जैसे ही अपने गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उस गांव का राशन कार्ड खुल जायेगा। यहाँ उस गांव में जितने लोगों का राशन कार्ड बना है उसकी लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ आप अपने पुरे गांव का राशन कार्ड चेक कर सकते हो।

apne-gaon-ka-ration-card-check

अपने गांव का राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने का राज्यवार लिंक

यहाँ हमने एक राज्य के उदाहरण से बताया कि अपने गांव का राशन कार्ड चेक कैसे करें। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी से चेक कर सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं गांव का राशन कार्ड चेक करने का लिंक दिया गया है। आप अपने राज्य का नाम खोजें और दिए गए लिंक को चुनें –

गांव की राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

गांव के राशन कार्ड में मेरा नाम नहीं है क्या करें ?

अगर आपका नाम आपके गांव के राशन कार्ड में नहीं है तब आप निर्धारित आवेदन फॉर्म भरकर खाद्य विभाग में जमा करें। आपकी पात्रता के अनुसार आपका नाम भी आपके गांव के राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।

एक गांव से दूसरे गांव में राशन कार्ड कैसे ट्रांसफर करें ?

एक गांव से दूसरे गांव में राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी और शपथ पत्र लगाकर खाद्य विभाग में जमा करें। निर्धारित समय में आपका राशन कार्ड दूसरे गांव में ट्रांसफर हो जायेगा।

अपने राशन कार्ड में बच्चों का नाम कैसे जोड़ें ?

राशन कार्ड में बच्चों का नाम या किसी भी सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए नाम जोड़ने का फॉर्म प्राप्त करें और इसे भरकर सभी जरुरी दस्तावेज लगा दें। इसके बाद खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।

अपने गांव का राशन कार्ड कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के अपने गांव का राशन कार्ड देख पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

अपने गांव का राशन कार्ड कैसे देखें, इसकी जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button